Friday, June 2, 2023

Hindi kahani

 एक बूढ़ी औरत थी उसके तीन बेटे थे तीनों बेटों में बहुत प्रेम था बूढ़ी औरत इस बात से बहुत संतुष्ट थी लेकिन उसे एक बात की बड़ी चिंता रहती थी वास्तव में उसका बड़ा बेटा तो बहुत जिम्मेदार और मेहनती था हर काम में मां का हाथ बटाता था लेकिन दोनों छोटे बेटे बहुत आलसी थे हर काम को टालते रहते थे घर की कोई जिम्मेदारी नहीं निभाते थे खेत का सारा काम उसका बड़ा बेटा संभालता था और घर का सारा काम बेचारी उनकी मां को करना पड़ता था बड़े बेटे से उसकी हालत देखी नहीं जाती थी लेकिन कर भी क्या सकता था फिर एक दिन उसने अपनी मां को तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए कहा Maa ने मना कर दिया क्योंकि उसे डर था कि सारा काम उसका बड़ा बेटा कैसे संभालेगा लेकिन अपने बेटे के बार-बार समझाने पर वह माना नहीं कर पाई और तीर्थयात्रा पर जाने के लिए तैयार हो गई बेटे को थोड़ा सुकून मिला कि कम से कम मां को थोड़ी राहत तो मिलेगी अपनी मां के चले जाने के बाद बड़े बेटे ने थोड़ा और जल्दी उठना शुरू कर दिया वह पहले घर का काम करता था तीनों के लिए खाना बनाता था फिर खेत जाता था  उसे अपने छोटे भाइयों से बड़ा स्नेह था इसलिए उनका काम ना करना उसे अखरता नहीं था मां की तरह ही उनकी जरूरतों को ध्यान रखता था इसी कारण उन्हें मां की कमी महसूस ही नहीं हुई  दो-चार दिन सब ठीक चल रहा था लेकिन फिर Ak दिन अचानक बड़े भाई की तबीयत खराब हो गई उसे तेज बुखार आ गया वह बिस्तर से भी नहीं उठ पा रहा था उसकी हालत देखकर दोनों भाई घबरा गए वो Gair जिम्मेदार जरूरत थे लेकिन अपने बड़े भाई से बहुत प्रेम करते थे दोनों भाई अपने बड़े भाई से पूछ पूछ कर सारा काम करने की कोशिश कर रहे थे और इसके साथ-साथ अपने भाई का भी ख्याल रख रहे थे क्योंकि यह जो लगाओ होता है ना यह सब करवा लेता है  बड़े भाई को ठीक होने में हफ्ते भर का समय लग गया लेकिन एक हफ्ते में बहुत कुछ बदल गया था अब दोनों छोटे भाइयों को यह बात अच्छी तरह समझ में आ गई थी कि मां और बड़े भइया कितना काम करते हैं दोनों को अपनी गलती का एहसास हो चुका था अब उनको काम करना अच्छा लगने लगा था कुछ दिनों बाद जब Maa तीर्थ यात्रा से लौट के आई तो उनके अंदर आए बदलाव को देखकर बहुत खुश हुई  बड़े बेटे से पूछा तो उसने सारी बात बताई उसने कहा मां जो होता है अच्छे के लिए होता है  अगर मैं बीमार ना होता तो मेरे दोनों छोटे भाई जिम्मेदार ना बनते ऐसा कहकर अपने दोनों भाइयों को गले से लगा लेता है

No comments:

Post a Comment