Friday, June 2, 2023

कोई आप पर हंस रहा है तो हंसने दो

 कोई आप पर हंस रहा है तो हंसने दो कोई आपको ताने मार रहा है तो मरने दो कोई साजिश कर रहा है तो करने दो  कोई आपके खिलाफ किसी के कान भर रहा है तो मरने दो सिर्फ सिर्फ एक बात याद रखो जिस दिन आप यह सब बकवास बातें Egnore करना सीख जाओगे उसके बाद आप जिंदगी में बहुत आगे जाओगे रास्ते कठिन है संभल कर चलना मेरे दोस्त रास्ते कठिन है संभल कर चलना मेरे दोस्त मंजिल अभी दूर है बस चलते रहना मेरे दोस्त मुसाफिर शौक से नहीं बनते यह भूख बनाती है अरे मुसाफिर शौक से नहीं बनते यह भूख बनाती है यह जिंदगी है जनाब हर कदम पर आजमाती है

No comments:

Post a Comment