Friday, June 2, 2023

कोई आप पर हंस रहा है तो हंसने दो

 कोई आप पर हंस रहा है तो हंसने दो कोई आपको ताने मार रहा है तो मरने दो कोई साजिश कर रहा है तो करने दो  कोई आपके खिलाफ किसी के कान भर रहा है तो मरने दो सिर्फ सिर्फ एक बात याद रखो जिस दिन आप यह सब बकवास बातें Egnore करना सीख जाओगे उसके बाद आप जिंदगी में बहुत आगे जाओगे रास्ते कठिन है संभल कर चलना मेरे दोस्त रास्ते कठिन है संभल कर चलना मेरे दोस्त मंजिल अभी दूर है बस चलते रहना मेरे दोस्त मुसाफिर शौक से नहीं बनते यह भूख बनाती है अरे मुसाफिर शौक से नहीं बनते यह भूख बनाती है यह जिंदगी है जनाब हर कदम पर आजमाती है

दोस्त अगर आप यह सोचते हो कि मेरे पास तो कम पैसे हैं

 दोस्त अगर आप यह सोचते हो कि मेरे पास तो कम पैसे हैं और मैं सफल नहीं बन सकता तो आप बिल्कुल गलत सोचते हो   दोस्त अगर आपके अंदर सीखने और पढ़ने का जुनून है तो फिर पैसा आपके लिए मैटर नहीं करता है देखो जमाना बदल चुका है अगर आप 200 से ₹300 प्रति महीना खुद के लिए Ekhatta कर सकते हो तो आप इंटरनेट और यूट्यूब की सहायता से अपनी पढ़ाई को घर बैठे पूरा कर सकते हो  बस आपको मेहनत दिलो जान से करना पड़ेगा दोस्त आधी रोटी कम खाना लेकिन अपनी पढ़ाई को कभी अधूरा मत छोड़ना अगर आज आपके पास पैसा नहीं है तो घबराओ मत बस मेहनत करते रहो जिस दिन आप सफल बन जाओगे उस दिन आपके पास पैसा भी होगा और आपका नाम भी होगा फिर कर लेना अपने सपने पूरे आज आप पर हंस रहे हैं जो कल वही लोग आप का गुणगान करेंगे करके दिखाओ कोई कमाल फिर सब  आप पर अभिमान करेंगे

Hindi kahani

 एक बूढ़ी औरत थी उसके तीन बेटे थे तीनों बेटों में बहुत प्रेम था बूढ़ी औरत इस बात से बहुत संतुष्ट थी लेकिन उसे एक बात की बड़ी चिंता रहती थी वास्तव में उसका बड़ा बेटा तो बहुत जिम्मेदार और मेहनती था हर काम में मां का हाथ बटाता था लेकिन दोनों छोटे बेटे बहुत आलसी थे हर काम को टालते रहते थे घर की कोई जिम्मेदारी नहीं निभाते थे खेत का सारा काम उसका बड़ा बेटा संभालता था और घर का सारा काम बेचारी उनकी मां को करना पड़ता था बड़े बेटे से उसकी हालत देखी नहीं जाती थी लेकिन कर भी क्या सकता था फिर एक दिन उसने अपनी मां को तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए कहा Maa ने मना कर दिया क्योंकि उसे डर था कि सारा काम उसका बड़ा बेटा कैसे संभालेगा लेकिन अपने बेटे के बार-बार समझाने पर वह माना नहीं कर पाई और तीर्थयात्रा पर जाने के लिए तैयार हो गई बेटे को थोड़ा सुकून मिला कि कम से कम मां को थोड़ी राहत तो मिलेगी अपनी मां के चले जाने के बाद बड़े बेटे ने थोड़ा और जल्दी उठना शुरू कर दिया वह पहले घर का काम करता था तीनों के लिए खाना बनाता था फिर खेत जाता था  उसे अपने छोटे भाइयों से बड़ा स्नेह था इसलिए उनका काम ना करना उसे अखरता नहीं था मां की तरह ही उनकी जरूरतों को ध्यान रखता था इसी कारण उन्हें मां की कमी महसूस ही नहीं हुई  दो-चार दिन सब ठीक चल रहा था लेकिन फिर Ak दिन अचानक बड़े भाई की तबीयत खराब हो गई उसे तेज बुखार आ गया वह बिस्तर से भी नहीं उठ पा रहा था उसकी हालत देखकर दोनों भाई घबरा गए वो Gair जिम्मेदार जरूरत थे लेकिन अपने बड़े भाई से बहुत प्रेम करते थे दोनों भाई अपने बड़े भाई से पूछ पूछ कर सारा काम करने की कोशिश कर रहे थे और इसके साथ-साथ अपने भाई का भी ख्याल रख रहे थे क्योंकि यह जो लगाओ होता है ना यह सब करवा लेता है  बड़े भाई को ठीक होने में हफ्ते भर का समय लग गया लेकिन एक हफ्ते में बहुत कुछ बदल गया था अब दोनों छोटे भाइयों को यह बात अच्छी तरह समझ में आ गई थी कि मां और बड़े भइया कितना काम करते हैं दोनों को अपनी गलती का एहसास हो चुका था अब उनको काम करना अच्छा लगने लगा था कुछ दिनों बाद जब Maa तीर्थ यात्रा से लौट के आई तो उनके अंदर आए बदलाव को देखकर बहुत खुश हुई  बड़े बेटे से पूछा तो उसने सारी बात बताई उसने कहा मां जो होता है अच्छे के लिए होता है  अगर मैं बीमार ना होता तो मेरे दोनों छोटे भाई जिम्मेदार ना बनते ऐसा कहकर अपने दोनों भाइयों को गले से लगा लेता है

आपके जीवन में असफलता तभी शुरू हो जाती है

 आपके जीवन में असफलता तभी शुरू हो जाती है जब आप सुबह उठकर 5 मिनट और सोने का फैसला लेते हो और यही चीजें आपको आलसी भी बनाती हैं और पढ़ाई में आलस करने का मतलब अपने माता-पिता के बलिदानों का मजाक उड़ाना है इसीलिए कभी आलस मत करना बस मेहनत करते रहना क्योंकि मेहनत एक ऐसी चीज है जो आपको उस मुकाम तक ले कर जाएगी जहां आप जाना चाहते हो और दूसरों की अपेक्षा अगर आपको सफलता मिलने में देरी हो रही है तो उदास मत होना क्योंकि छोटे घर जल्दी बनते हैं और महल बनने में समय लगता है